ट्रंप टावर में लगी आग, इसी इमारत से डोनॉल्ड ट्रंप ने की थी उम्मीदवारी की घोषणा
न्यूयार्क : व्यवसायी से राष्ट्रपति बने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के परिवारिक स्वामित्व वाली इमारत ट्रंप टावर में आग लग गयी. आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में डोनॉल्ड ट्रंप का एक घर भी है. 16 जून, 2015 से ट्रंप ने न्यूयार्क सिटी के […]
न्यूयार्क : व्यवसायी से राष्ट्रपति बने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के परिवारिक स्वामित्व वाली इमारत ट्रंप टावर में आग लग गयी. आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में डोनॉल्ड ट्रंप का एक घर भी है. 16 जून, 2015 से ट्रंप ने न्यूयार्क सिटी के ट्रंप टावर से ही अपनी उम्मीदावारी की घोषणा की थी.
न्यूयार्क शहर में फैला है ट्रंप का कारोबार
ट्रंप टावर का निर्माण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने किया था. राजनीति में आने से से पहले ट्रंप अमेरिका में ताकतवर कारोबारी थे. खासतौर से रियल इस्टेट के क्षेत्र में ट्रंप परिवार का काफी बड़ा कारोबार है. ट्रंप की रियल इस्टेट की कंपनी के 14,000 अपार्टमेंट है.न्यूयार्क शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों में ट्रंप के कई बिजनेस हैं.
There was a small electrical fire in a cooling tower on the roof of Trump Tower. The New York Fire Department was here within minutes and did an incredible job. The men and women of the #FDNY are true heroes and deserve our most sincere thanks and praise! https://t.co/xuTmq1GBbj
— Eric Trump (@EricTrump) January 8, 2018
साल 1973 में ट्रंप अपने पिता द्वारा बनायी गयी कंपनी में प्रेसिडेंट बनाये गये . ट्रंप का कारोबार ब्रूकलिन , क्वींस और स्टेटन आइलैंड में फैला हुआ था. बतौर कामयाब व्यवसायी के साथ ट्रंप ने टीवी में कई कार्यक्रमों को भी होस्ट किया है. बिजनेस और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा ट्रंप को स्पोर्ट्स का भी शौक है. वे यूनाइटेड स्टे्टस फुटबॉल लीग के चार्टर सदस्य भी है. कई बॉक्सिंग मैचों के स्पांसर रहे ट्रंप एक वक्त माइक टायसन के वित्तीय सलाहकार रह चुके हैं.