मान नहीं रहा पाकिस्‍तान, अखबार में छपा आतंकी हाफिज की फोटो वाला कैलेंडर

इस्‍लामाबाद : आतंकवाद के पनाहगार के रूप में लगातार विश्‍व समुदाय की आलोचना झेल रहा पाकिस्‍तान, अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तान के एक अखबार में नये साल का कैलेंडर मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड और अमेरिका की ओर से इनामी आतंकवादी जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद की तस्‍वीर के साथ छापी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 11:17 AM

इस्‍लामाबाद : आतंकवाद के पनाहगार के रूप में लगातार विश्‍व समुदाय की आलोचना झेल रहा पाकिस्‍तान, अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तान के एक अखबार में नये साल का कैलेंडर मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड और अमेरिका की ओर से इनामी आतंकवादी जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद की तस्‍वीर के साथ छापी है. अखबार में कैलेंडर के उपर हाफिज सईद की बड़ी सी फोटो लगायी गयी है.

अमेरिका ने कई बार पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है कि वह आतंकवाद के पनाहगाहों को तबाह करे. इस मांग के साथ अमेरिका ने पाकिस्‍तान को दी जाने वाली करोड़ो डॉलर की सैन्‍य सहायता रोक दी है. मंगलवार को भी अमेरिका ने पाकिस्तान से तालिबान और हक्कानी नेटवर्क सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ने के लिए निर्णायक कदम उठाने को कहा है, जो (आतंकवादी समूह) उसकी जमीन से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा हैं. साथ ही उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात भी कही.

पाकिस्‍तान में प्रकाशित उर्दू अखबार ‘खबरें’ ने नये साल का कैलेंडर प्रकाशित किया है. इस कैलेंडर में आतंकवादी हाफिज सईद की बड़ी सी तस्‍वीर लगायी गयी है. इस कैलेंडर की फोटो पाकिस्तानी जर्नलिस्ट उमर आर कुरैशी ने ट्वीट की है. अपने ट्वीट में कुरैशी ने लिखा, ‘पाकिस्तानी उर्दू अखबार ने अपना सालाना कैलेंडर जेयूडी चीफ हाफिज सईद की तस्वीर के साथ जारी किया है.’

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं. पेंटागन के प्रेस सचिव आर्मी कर्नल रॉब मैनिंग ने पत्रकारों ने कहा, हमारी उम्मीद स्पष्ट हैं, तालिबान एवं हक्कानी नेतृत्व और हमलों के अन्य साजिशकर्ताओं को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह या वहां से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैसी भी मदद नहीं मिलनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को विशिष्ट एवं स्पष्ट कदम बताएं हैं जिससे उसकी जमीन से आतंक का सफाया किया जा सकता है. मैनिंग ने कहा, हम बिना किसी भेदभाव के पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली 90 करोड़ डॉलर की सहायता राशि रोकी गयी है उसे रद्द नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version