Loading election data...

रिपोर्ट में खुलासा : आतंकी हाफिज सईद ने 90 के दशक में ब्रिटेन में भड़काया था जेहाद

लंदन : 26/11 मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद मुसलमानों को जेहादी बनाने के लिए 90 के दशक में ब्रिटेन गया था. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लश्‍कर-ए-तैयबा का संस्‍थापक आतंकी हाफिज ब्रिटेन में कई जगहों पर सभाएं कर मुसलमानों को भड़काता था और उन्‍हें जेहादी बनने के लिए प्रेरित करता था. बीबीसी रेडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 8:44 AM

लंदन : 26/11 मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद मुसलमानों को जेहादी बनाने के लिए 90 के दशक में ब्रिटेन गया था. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लश्‍कर-ए-तैयबा का संस्‍थापक आतंकी हाफिज ब्रिटेन में कई जगहों पर सभाएं कर मुसलमानों को भड़काता था और उन्‍हें जेहादी बनने के लिए प्रेरित करता था.

बीबीसी रेडियो 4 की डाक्यूमेंट्री, द डॉन ऑफ ब्रिटिश जिहाद, में पता चला है कि हाफिज सईद ने साल 1995 में ब्रिटिश मस्जिदों का दौरा किया था. उसी साल अगस्त में ग्लासगो में हाफिज सईद ने कहा था कि मुसलमानों के अंदर जिहाद की भावना है, उन्होंने दुनिया पर हकूमत की है लेकिन आज वो शर्मशार हो रहे हैं. बीबीसी ने इस कात की भी पड़ताल की कि क्‍या 90 के दशक में ब्रिटिश मुसलमानों में जिहादी सोच विकसित हुई थी.

डॉक्यूमेंट्री के निर्माताओं में से एक साजिद इकबाल ने बताया कि उन्होंने ऐसे लोगों से बात की है जो 80 और 90 के दशक में ही सक्रिय थे. इकबाल ने कहा कि वो अलग समय था. उस समय बोस्निया और अफगानिस्तान जिहाद का थिएटर थे, जहां लोग साझा उद्देश्य के लिए जाते थे.

हाफिज सईद के 1995 के ब्रिटेन दौरे का ब्यौरा पाकिस्तानी चरमपंथी समूह लश्कर-ए-तैयबा की एक पत्रिका में प्रकाशित किया गया था. उर्दू में लिखा ये लेख सईद के साथ घूमने वाले ओल्डहैम की मस्जिद के इमाम ने लिखा था. इकबाल ने कहा कि इस लेख में जिहाद के बारे में बताया गया और ब्रिटिश मुसलमानों से सईद के साथ जिहाद में शामिल होने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version