वाशिंगटन : अमेरिका ने आज ईरान में बंद अपने राजनीतिक बंदियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा कि वह उन हजारों कैदियों को लेकर बेहद चिंतित है जिन्हें ईरानी शासन ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ईरान खुद को लोकतंत्र का समर्थक बताता है लेकिन जब उसके खुद के लोग बेहतर जीवन और अन्याय को खत्म करने के लिए अपनी इच्छाएं जाहिर करते हैं, तो वह एकबार फिर अपना असली क्रूर रुप दिखा देता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका हालिया कार्वाई के पीडतिों सहित ईरान में बंद अपने सभी राजनीतिक कैदियों की तत्काल रिहाई की मांग करता है.