7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल में विभिन्न पदों की 120 से अधिक रिक्तियां

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल, मणिपुर ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं. पदों का विवरण 1. सीएयू मुख्यालय में डॉयरेक्टर ऑफ रिसर्च के लिए एक, डॉयरेक्टर ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन के लिए एक, कांपट्रोलर (नियंत्रक) के लिए एक, डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक) के […]

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल, मणिपुर ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

1. सीएयू मुख्यालय में डॉयरेक्टर ऑफ रिसर्च के लिए एक, डॉयरेक्टर ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन के लिए एक, कांपट्रोलर (नियंत्रक) के लिए एक, डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक) के लिए दो, डिप्टी डॉयरेक्टर ऑफ रिसर्च के लिए एक और खेल अधिकारी के लिए एक पद.

2. डीन, चार अलग कॉलेजों में डीन के लिए चार (प्रत्येक कॉलेज में एक) पद.

3. बागवानी एवं वानिकी कॉलेज, पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश (विभिन्न विषयों में) प्रोफेसर के लिए नौ, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए नौ, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नौ पद.

4. कृषि कॉलेज, इंफाल, मणिपुर में प्रोफेसर के लिए एक, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए चार और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एक पद.

5. मत्स्यपालन कॉलेज, लेम्बुचेर्रा, त्रिपुरा में प्रोफेसर के लिए चार, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए चार, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तीन पद.

6. कॉलेज ऑफ एरिल, इंजीनीरीना एंड पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी, रानीपूल, सिक्किम में प्रोफेसर के लिए चार, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए चार और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 14 पद.

7. कॉलेज ऑफ वेटेरीनरी साइंस एंड ए.एच. सेलीश, मिजोरम में

प्रोफेसर के लिए चार, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सात और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए छह पद.

8. कॉलेज ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज, बारापानी, मेघालय में

अध्यक्ष के लिए चार, प्रोफेसर के लिए नौ, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आठ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए छह पद.

9. कॉलेज ऑफ होमसाइंस, तूरा, पश्चिम गारो हिल्स, मेघालय में

प्रोफेसर के लिए पांच, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए छह, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आठ.

10. अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाएं में सीनियर प्लांट ब्रीडर के लिए एक, सीनीयर क्रॉप वैज्ञानिक (ब्रीडर) के लिए एक, रिसर्च इंजीनियर (एफएमपी) के लिए एक, एसोसिएट प्रोफेसर/ सीनियर साइंटिस्ट (एफआईएम) के लिए एक, एसोसिएट प्रोफेसर (एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग)के लिए एक और पक्षीविज्ञान वैज्ञानिकके लिए एक पद.

पात्रता
हर पद के लिए अलग-अगल शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की मांग की गयी है.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में सभी प्रासंगिक दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट एक लिफाफे में करके 21 अप्रैल 2014 से पहले ‘रजिस्ट्रार, सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इंफाल या लायजन ऑफिसर, सीएयू, कमरा संख्या 202 , कृषि अनुसंधान भवन-2, पूसा, नयी दिल्ली-110012 के पते पर भेंज दें.

वेबसाइट www.caepht.ac.in देखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें