ट्रंप के परमाणु बटन वाले बयान पर उत्तर कोरिया ने कहा – डींग मारने वाला बयान ””पागल कुत्ते के भोंकने”” जैसा
सोल : उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट की मंगलवार को निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास जो परमाणु बटन है वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बटन से अधिक बड़ा है और उसे किसी ‘‘पागल की मरोड़’ और ‘‘पागल कुत्ते के भोंकने’ जैसा बताया है. […]
सोल : उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट की मंगलवार को निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास जो परमाणु बटन है वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बटन से अधिक बड़ा है और उसे किसी ‘‘पागल की मरोड़’ और ‘‘पागल कुत्ते के भोंकने’ जैसा बताया है. किम ने नववर्ष पर अपने संबोधन का इस्तेमाल यह चेतावनी देने के लिए किया था कि उनकी मेज के नीचे ‘‘परमाणु बटल’ लगा हुआ है.
किम ने यद्यपि नरमी दिखाते हुए बातचीत में शामिल होने और अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले प्योंगचांग के शरतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने में रूचि दिखायी थी. इसके जवाब में ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘गरीब और भुक्खड़ सरकार का कोई शख्स क्या उन्हें सूचित करेगा कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है और यह उनके बटन से ज्यादा बड़ा और ज्यादा शक्तिशाली है. और मेरा बटन काम करता है.’
ट्रंप के इस ट्वीट पर उत्तर कोरिया की ओर से पहली प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया के सरकारी समाचारपत्र ‘रोदोंग सिनमुन’ ने मंगलवार को ‘डींग मारने’ की बात कहते हुए ट्रंप के बयान को खारिज कर दिया. समाचारपत्र ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी और कुछ नहीं बल्कि उत्तर कोरिया की ताकत से भयभीत किसी ‘‘पागल की मरोड़’ और ‘‘पागल कुत्ते के भोंकने’ जैसी है.
ट्रंप और जिनपिंग को उत्तर कोरिया के व्यावहार में बदलाव की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीन के समक्ष शी चिनफिंग ने उम्मीद जतायी है कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत के बहाल होने से प्योंगयांग के विध्वंसक व्यवहार में बदलाव आ सकता है. व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों राष्ट्रपतियों ने कोरियाई प्रायद्वीप के हालिया घटनाक्रमों के बारे में फोन पर बात की.
उसने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति शी ने कोरियाई प्रायद्वीप की बातचीत की बहाली को स्वीकार किया और उम्मीद जतायी कि इससे उत्तर कोरिया के विध्वंसक व्यवहार में बदलाव आयेगा.’ दोनों नेताओं ने व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत की.