सोल : दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया विंटर ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में एक ही ध्वज तले एक साथ मार्च करने के लिए राजी हो गये हैं. इसके अलावा खेलों के लिए संयुक्त महिला आइस हॉकी टीम उतारने के लिए भी राजी हो गये हैं.
उत्तर कोरिया ने साथ ही कहा कि वह दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए 550 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगा. इस फैसले को दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है.
परमाणु हथियार रखने वाला उत्तर कोरिया पिछले हफ्ते अगले महीने होने वाले प्योंगचांग खेलों में हिस्सा लेने को राजी हो गया था जो दोनों देशों को बांटने वाले असैन्य क्षेत्र के दक्षिण में 80 किमी की दूरी पर हो रहे हैं.
उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम को लेकर तनाव को देखते हुए सोल शीतकालीन खेलों को लंबे समय से ‘शांति ओलिंपिक’ के रूप में पेश कर रहा है. दक्षिण कोरिया द्वारा जारी बयान के अनुसार नौ से 25 फरवरी तक होने वाले खेलों के उद्घाटन समारोह में दोनों देश एकीकरण का समर्थन करने वाले ध्वज के तले हिस्सा लेंगे.
साथ ही दोनों देश संयुक्त महिला आइस हॉकी टीम उतारने के लिए भी राजी हो गए और दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह खेलों से पहले संयुक्त ट्रेनिंग के लिए अपने स्की खिलाड़ियों को उत्तर क्षेत्र के स्की रिजार्ट मासिकरयोंग भेजेगा.