कागज पर ही लगा दी लाखों की सोलर लाइट
बांका के चांदन प्रखंड की विरनिया पंचायत में सोलर लैंप लगाने में किस प्रकार अनियमितता बरती गयी है, इसका खुलासा तब हुआ, जब इस संबंध में सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी. इस पंचायत में कागजों पर ही लाखों की सोलर लाइटें लगा कर इस मद की राशि की बंदरबांट कर ली गयी. सोलर […]
बांका के चांदन प्रखंड की विरनिया पंचायत में सोलर लैंप लगाने में किस प्रकार अनियमितता बरती गयी है, इसका खुलासा तब हुआ, जब इस संबंध में सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी.
इस पंचायत में कागजों पर ही लाखों की सोलर लाइटें लगा कर इस मद की राशि की बंदरबांट कर ली गयी. सोलर लाइट वाले स्थानों की सूची सामने आने के बाद इस लूट का खुलासा हुआ है. जो स्थान कागजों पर दिखाये गये हैं, वहां आज तक सोलर लाइट लगी ही नहीं है.