तुर्की में बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत, 46 घायल
इस्तांबुल : तुर्की में एक बस के पेड़ों से टकरा जाने से इसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गयी और 46 अन्य घायल हो गये. एस्किसीर के गवर्नर ओज्दीमीर ककाक के हवाले से दोगन समाचार एजेंसी ने बताया कि बस तुर्की की राजधानी अंकारा से पश्चिमी शहर बुर्सा जा रही थी. समाचार एजेंसी ने […]
इस्तांबुल : तुर्की में एक बस के पेड़ों से टकरा जाने से इसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गयी और 46 अन्य घायल हो गये. एस्किसीर के गवर्नर ओज्दीमीर ककाक के हवाले से दोगन समाचार एजेंसी ने बताया कि बस तुर्की की राजधानी अंकारा से पश्चिमी शहर बुर्सा जा रही थी.
समाचार एजेंसी ने कहा कि बस में सवार लोग ज्यादातर परिवार थे जो अपने बच्चों के साथ उलुदाग स्की रिजॉर्ट जा रहे थे. इसने यह नहीं बताया कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं या नहीं. हादसे में मामूली रूप से घायल हुए दो चालकों को हिरासत में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.