काबुल : मुंबई हमले की तरह आतंकियों ने बनाया लग्जरी होटल को निशाना, 43 की मौत
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक लग्जरी होटल पर तालिबान के हमले में 14 विदेशी नागरिकों सहित 43 लोगों की मौत हो गयी. हमले के 13 घंटों से भी ज्यादा समय के बाद सुरक्षा बलों ने इस पर पूरी तरह से काबू पाया और सभी हमलावरों को मार गिराया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता […]
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक लग्जरी होटल पर तालिबान के हमले में 14 विदेशी नागरिकों सहित 43 लोगों की मौत हो गयी. हमले के 13 घंटों से भी ज्यादा समय के बाद सुरक्षा बलों ने इस पर पूरी तरह से काबू पाया और सभी हमलावरों को मार गिराया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि इंटरकांटिनेंटल होटल पर हमले में 14 विदेशी नागरिकों और फराह प्रांत के एक दूरसंचार अधिकारी सहित 43 लोगों की मौत हो गयी. हमला कल स्थानीय समयानुसार रात करीब नौ बजे हुआ.
दानिश ने कहा, ‘‘मारे गए 14 विदेशी नागरिकों में 11 ‘कैमएयर’ (निजी एयरलाइन) के कर्मचारी थे.’ वहीं, गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एएफपी से कहा , ‘‘पांच अफगानी और एक विदेशी नागरिक मारे गये हैं, साथ ही कम से कम 150 लोगों को वहां से सुरक्षित बचाया गया जिनमें 40 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘ छठीं मंजिल से एक विदेशी महिला का शव बरामद किया गया है.’