Loading election data...

काबुल हमले के बाद अमेरिका ने कहा-पाक तालिबानी नेताओं को निष्कासित करे

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से ऐसे तालिबान नेताओं को तत्काल गिरफ्तार करने या निष्कासित करने को कहा है जो अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले को अंजाम दे रहे हैं. अमेरिका ने यह बात काबुल में एक होटल पर हुए आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद कही है. काबुल स्थित इंटर-कांटिनेंटल होटल पर शनिवार को हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 9:23 PM

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से ऐसे तालिबान नेताओं को तत्काल गिरफ्तार करने या निष्कासित करने को कहा है जो अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले को अंजाम दे रहे हैं. अमेरिका ने यह बात काबुल में एक होटल पर हुए आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद कही है.

काबुल स्थित इंटर-कांटिनेंटल होटल पर शनिवार को हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी तालिबान द्वारा लिये जाने के बाद व्हाइट हाउस ने यह सख्त बयान जारी किया है. उस हमले में 14 विदेशियों और आठ अफगान नागरिकों समेत 22 लोगों की मौत हो गयी थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘हम पाकिस्तान से तत्काल तालिबान नेताओं को गिरफ्तार या निष्कासित करने की अपील करते हैं, ताकि इस समूह को अपनी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी धरती का इस्तेमाल करने से रोका जा सके.’

सारा ने कहा, ‘अफगानिस्तान में असैनिकों पर इस तरह का हमला हमारे अफगान सहयोगी की मदद करने के हमारे संकल्प को सिर्फ मजबूत बनाता है. वहां काबुल में एक होटल पर आतंकवादी हमला किया गया है.’ उन्होंने कहा, हम अफगान सुरक्षा बलों की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हैं. हमारे सहयोग से अफगान बल लगातार अफगानिस्तान के दुश्मनों का पीछा करते रहेंगे, जो दुनिया भर में आतंक फैलाना चाहते हैं.’

अमेरिकी विदेश विभाग नेमंगलवारको कहा कि इस हमले के हताहतों में अमेरिकी भी हैं. अधिकारी ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि मरनेवालों और घायलों में अमेरिकी भी हैं.’ उन्होंने हालांकि हताहत अमेरिकियों की संख्या का विवरण नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘हम इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version