पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी कमांडर समेत दो अन्य आतंकी ढेर

पेशावर : अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद का नेटवर्क चलाने वाले आतंकी संगठन हक्कानी का एक कमांडर बुधवार को अफगानिस्तान की सीमा पर ढेर हो गया. इस हमले में दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाली पाक के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 6:10 PM

पेशावर : अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद का नेटवर्क चलाने वाले आतंकी संगठन हक्कानी का एक कमांडर बुधवार को अफगानिस्तान की सीमा पर ढेर हो गया. इस हमले में दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाली पाक के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में बुधवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के कमांडर समेत दो अन्य मारे गये.

इसे भी पढ़ें : हक्कानी नेटवर्क अभी भी अमेरिका के लिए बड़ा खतरा : अमेरिकी कमांडर

पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के हांगु जिले तथा ओराकजयी एजेंसी के बीच वाले इलाके स्पीन थाल के क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गये. डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, हक्कानी नेटवर्क कमांडर एहसान उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजिरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गये.

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया था. ओराकजयी एजेंसी से संबंधित स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने पर किया गया था.

Next Article

Exit mobile version