सोल : दक्षिण कोरिया के मिरयांग शहर के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की जलकर मौत हो गयी. 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. देश की सरकारी संवाद समिति योन्हाप ने उक्त जानकारी दी है.
(5th LD) Hospital blaze kills 41, injures more than 70 in Miryang https://t.co/1NKMVcbOBW
— Yonhap News Agency (@YonhapNews) January 26, 2018
एक महीने के भीतर दक्षिण कोरिया में यह आग लगने की दूसरी घटना है. नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार, इस छह मंजिला इमारत में एक नर्सिंग होम और एक अस्पताल है. आग पहली मंजिल से शुरू हुई. एजेंसी के मुताबिक, 13 लोगों की हालत बहुत गंभीर है.
उन्होंने बताया कि हादसे में 61 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने हालात का जायजा लेने के लिए अपने सलाहकारों के साथ आपात बैठक की. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल भवन में करीब 200 लोग मौजूद थे.