19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूलियन असांजे के वकीलों ने अदालत से लगायी गिरफ्तार वॉरंट वापस लेने की गुहार

लंदन : सनसनीखेज खुलासे करने के लिए मशहूर वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के वकीलों ने एक ब्रिटिश अदालत का रुख कर अपने मुवक्किल के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वॉरंट वापस लेने की गुहार लगायी है. अगर गिरफ्तारी वॉरंट वापस ले लिया जाता है, तो असांजे करीब पांच साल बाद इक्वेडोर के दूतावास से खुलकर […]

लंदन : सनसनीखेज खुलासे करने के लिए मशहूर वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के वकीलों ने एक ब्रिटिश अदालत का रुख कर अपने मुवक्किल के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वॉरंट वापस लेने की गुहार लगायी है. अगर गिरफ्तारी वॉरंट वापस ले लिया जाता है, तो असांजे करीब पांच साल बाद इक्वेडोर के दूतावास से खुलकर बाहर निकल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने जूलियन असांजे को बताया एक ‘प्रोब्लम’, कुछ दिन पहले ही दी गयी है नागरिकता

असांजे के वकीलों ने कहा कि इस वॉरंट का कोई मकसद नहीं है, क्योंकि कथित यौन अपराधों के मामले में पूछताछ के लिए अब उनके मुवक्किल की जरूरत नहीं है. स्वीडन के वकीलों ने पिछले साल मुकदमा बंद करते हुए कहा था कि असांजे को निकट भविष्य में स्वीडन लाये जाने की कोई संभावना नहीं है. असांजे अभी अगर लंदन स्थित इक्वेडोर के दूतावास से बाहर निकलते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. वह 2012 से ही इक्वेडोर के दूतावास में रह रहे हैं.

असांजे पर आरोप है कि स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए उन्होंने जमानत की शर्तें तोड़ीं और दूतावास में शरण ली. वकील मार्क समर्स ने वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत को बताया कि गिरफ्तारी वॉरंट का अब कोई मकसद नहीं रहा और इसका कोई काम नहीं है. यदि अदालत असांजे के पक्ष में आदेश पारित करती है, तो वह इक्वाडोर के दूतावास से बाहर निकल सकते हैं और उन्हें ब्रिटिश पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकेगी.

इक्वाडोर ने इस महीने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए असांजे को अपनी नागरिकता दे दी है. हालांकि, असांजे को डर है कि लीक हुए गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों को विकीलीक्स की ओर से प्रकाशित करने के मामले में अमेरिका गुप्त तरीके से उन पर कार्रवाई कर सकता है और अमेरिकी अधिकारी उनके प्रत्यर्पण की मांग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें