भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में गिरफ्तार शीर्ष प्रसारक को सऊदी अरब ने किया रिहा

रियाद : सऊदी अरब ने उपग्रह नेटवर्क ‘एमबीसी’ के मालिक वलीद अल इब्राहिम को आज रिहा कर दिया. सूत्रों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले सउदी सल्तनत के अभिजात्य वर्ग को निशाना बनाकर चलायी गयी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वलीद अल इब्राहिम उन 350 संदिग्धों में शामिल थे जिन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 10:49 AM

रियाद : सऊदी अरब ने उपग्रह नेटवर्क ‘एमबीसी’ के मालिक वलीद अल इब्राहिम को आज रिहा कर दिया. सूत्रों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले सउदी सल्तनत के अभिजात्य वर्ग को निशाना बनाकर चलायी गयी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वलीद अल इब्राहिम उन 350 संदिग्धों में शामिल थे जिन्हें चार नवंबर को शुरू किये गये अभियान के तहत हिरासत में लिया गया.

इनके अलावा अरबपति शहजादों एवं मंत्रियों को रियाद के आलीशान रित्ज-कार्लटॉन होटल से गिरफ्तार किया गया था. अपनी रिहाई के बाद इब्राहिम ने अपने आवास पर पारिवारिक आयोजन किया. उनकी रिहाई की शर्तें अभी अस्पष्ट हैं. वहीं, सरकार ने कहा है कि अधिकतर गिरफ्तार लोग अपनी रिहाई के एवज में जुर्माना अदा करने पर सहमत हुए.

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने इब्राहिम को अपनी रिहाई सुनिश्चित करने के लिये ‘एमबीसी’ में अपने शेयर पर नियंत्रण का अधिकार सौंपने के लिए कहा. अधिकारियों ने अब तक उनके मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. सरकार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि सरकार ने आज सऊदी अरब की शाही अदालत के पूर्व प्रमुख खालिद तुवैजरी, देश की मौसम विज्ञान एजेंसी के पूर्व प्रमुख सहित हिरासत में लिये गये कुछ अन्य लोगों को भी रिहा कर दिया.

सरकार ने हाल में एक अन्य हाइ प्रोफाइल कैदी पूर्व नेशनल गार्ड प्रमुख प्रिंस मितेब बिन अब्दुल्लाह को कथित तौर पर एक अरब डॉलर से अधिक के भुगतान के बाद रिहा किया था. सऊदी शाह के 32 वर्षीय पुत्र एवं शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने सत्ता में आने पर सरकार एवं शाही परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभूतपूर्व मुहिम आरंभ की थी.

Next Article

Exit mobile version