काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर बम धमाके हुए हैं. इन धमाकों में 95 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 158 से अधिक लोग घायल हैं. स्थानीय समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर एक कार बम धमाका हुआ. इस धमाके में 95 लोगों की मौत हुई है, जबकि 158 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
जहां यह बम विस्फोट हुआ है. वह हाइ प्रोफाइल इलाका माना जाता है. बताया जा रहा है कि युरोपियन यूनियन का मुख्ययालय भी इसी इलाके में है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूरोपियन यूनियन के अधिकारियों को कोई ‘सेफ रूम’ में रखा गया है. धमाका इतना घातक था कि हादसे से दो किलोमीटर दूर के घरों के शीशे टूट गये. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वह धमाके की आवाज सुनकर बेहोश हो गया. गौरतलब है कि यह हादसा ऐसे वक्त पर हुआ है, जब एक सप्ताह पहले काबुल के होटलों में तालिबान ने विस्फोट किया था. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गयी थी. मरने वालों में ज्यादातर विदेशी थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता माहिद मजरूह ने कहा, ‘कम से कम 110 लोग घायल हुए हैं.’ हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. जबकि स्वास्थ्य मंत्री ने 75 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
#WATCH: Spot of the bomb blast in Kabul which killed 17, injuring 110 #Afghanistan pic.twitter.com/jenhdgdlQI
— ANI (@ANI) January 27, 2018
शुरुआती जानकारी में समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बम धमाका एक एम्बुलेंस में हुआ. जिसकी चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है.
काबुल में यह धमाका दोपहर एक बजे हुआ. पिछले एक सप्ताह के बाद अफगानिस्तान में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है. अफगान हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, इस हमले में 110 लोग घायल हुए हैं. अफगानिस्तान लगातार आतंकी हमलों को झेल रहा है, इससे पहले 24 जनवरी को सेव द चिल्ड्रन ऑफिस के बाहर हुए हमले में 11 लोग जख्मी हो गये थे.