ट्रंप ने की काबुल हमले की निंदा, कहा – तालिबान को उखाड़ फेंकने का लेना होगा संकल्‍प

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए अन्य देशों से तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस में कल विस्फोट हुआ जिसमें 100 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 11:03 AM

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए अन्य देशों से तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस में कल विस्फोट हुआ जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गये और 150 से अधिक लोग घायल हो गये. यह इस युद्धग्रस्त देश में हाल के वर्षों में हुआ सबसे बड़ा हमला है. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

इसके बाद ट्रंप ने एक कड़ा बयान दिया. ट्रंप ने कहा, ‘अब सभी देशों को तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.’ अमेरिका और अफगानिस्तान दावा करते हैं कि तालिबान पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी पनाहगाहों के कारण ऐसे हमले करता रहा है. हालांकि पाकिस्तान इस आरोप का लगातार खंडन करता रहा है.

ये भी पढ़ें… अफगानिस्तान : धमाके से दहला काबुल, आत्मघाती हमले से 95 की मौत, 158 घायल

ट्रंप ने कहा, ‘मैं शनिवार को काबुल में हुए घृणित कार बम हमले की निंदा करता हूं कि जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गये और सैकड़ों घायल हो गये. यह क्रूर हमला हमारे और हमारे अफगान साझेदारों के संकल्प को मजबूत करता है.’ अफगानिस्तान को आतंकवादियों से मुक्त कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ‘तालिबान की क्रूरता नहीं चलेगी.’

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और शक्तिशाली सुरक्षा परिषद ने काबुल में ‘निर्मम और कायरतापूर्ण हमले’ की कड़ी निंदा की. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बयान में ‘आतंकवादी कृत्यों के दोषियों, आयोजकों और उसे आर्थिक सहायता देने वाले लोगों को सजा देने की जरूरत’ पर जोर दिया. गुतारेस ने एक बयान में कहा कि नागरिकों पर अंधाधुंध हमले मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का गंभीर उल्लंघन है तथा इसे न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version