Breaking News : काबुल पर एक और आतंकी हमला

काबुल : काबुल मेंसोमवार तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी पर हमलाकरदिया. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. अफगानिस्तान की राजधानी में जारी हिंसा की यह ताजा घटना है. अफगानिस्तान के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ‘मार्शल फहीम सैन्य अकादमी’ पर हुए हमले में कुछ हमलावर मारे गये. बंदूकधारी अकादमी के अंदर घुसने में नाकाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 9:09 AM

काबुल : काबुल मेंसोमवार तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी पर हमलाकरदिया. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. अफगानिस्तान की राजधानी में जारी हिंसा की यह ताजा घटना है. अफगानिस्तान के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ‘मार्शल फहीम सैन्य अकादमी’ पर हुए हमले में कुछ हमलावर मारे गये. बंदूकधारी अकादमी के अंदर घुसने में नाकाम रहे.

काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया कि रॉकेट और गोलियां दागी गयीं, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने काबुल की बाहरी सीमा पर स्थित अकादमी से स्थानीय समयानुसार करीब पांच बजे कई धमाकों और गोलियों की आवाजें सुनीं. अकादमी में सेना के उच्चस्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है. हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

सूत्रों ने बताया कि काबुल सिटी के PD5 में रविवार सुबह 5:00 बजे बंदूकधारियों ने हमला किया. टोलो न्यूज ने कैंप के अंदर के सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रवेशकीओर से गोलीबारी और धमाकों की आवाजें अंदर तक सुनी जा रही हैं. एक पत्रकार ने घटनास्थल से खबर दी है कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की सभी सड़कों को ब्लॉक कर दिया है.

ज्ञात हो कि 21 अक्तूबर, 2017 को इसी अकादमी के छात्रों को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती हमले में 15 कैडेट्स की मौत हो गयी थी. उस वक्त उग्रवादियों ने उस बस को निशाना बनाया था, जिसमें कैडेट्स जा रहे थे.

शनिवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे भी काबुल के PD5 जिले में विस्फोट हुआ था.

Next Article

Exit mobile version