19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी खुफिया विभाग ने चेताया, आगामी चुनावों में भी हस्तक्षेप कर सकता है रूस

वाशिंगटन : केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक माइक पोम्पिओ ने एक साक्षात्कार में कहा कि रूस का चुनावों में हस्तक्षेप समाप्त नहीं हुआ है और मॉस्को 2018 अमेरिकी चुनावों में भी हस्तक्षेप कर सकता है. माइक पोम्पिओ ने रूस के ‘बीबीसी’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने उनकी गतिविधियों में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं […]

वाशिंगटन : केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक माइक पोम्पिओ ने एक साक्षात्कार में कहा कि रूस का चुनावों में हस्तक्षेप समाप्त नहीं हुआ है और मॉस्को 2018 अमेरिकी चुनावों में भी हस्तक्षेप कर सकता है. माइक पोम्पिओ ने रूस के ‘बीबीसी’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने उनकी गतिविधियों में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं देखी है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी आशंका है कि वे ऐसा करने का प्रयास जारी रखेंगे और ऐसा करेंगे… लेकिन मुझे विश्वास है कि अमेरिका स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करा सकेगा. हम पूरी कोशिश करेंगे की चुनावों पर उनका प्रभाव ना पड़े.’

अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने वर्ष 2016 में आरोप लगाया था कि रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उस साल हुए राष्ट्रपति चुनावों में हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान को कमजोर करने और डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए व्यापक खुफिया प्रयास किये थे.

बहरहाल, ट्रंप लगातार इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं. वर्ष 2018 के मध्य अवधि चुनावों में प्रतिनिधि सभा के सभी 435 सदस्य और 33 सीनेटर हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें