Loading election data...

CIA चीफ को चिंता – अमेरिका पर कभी भी परमाणु हमला कर सकता है उत्तर कोरिया

वॉशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पाम्पियो ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि उत्तर कोरिया कभी भी अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है. सीआईए प्रमुख ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि उत्तर कोरिया के पास ऐसे परमाणु मिसाइल हैं, जिससे वह एक महीने के अंदर अमेरिका पर हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:12 PM

वॉशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पाम्पियो ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि उत्तर कोरिया कभी भी अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है. सीआईए प्रमुख ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि उत्तर कोरिया के पास ऐसे परमाणु मिसाइल हैं, जिससे वह एक महीने के अंदर अमेरिका पर हमला कर सकता है.

उन्‍होंने कहा कि उनकी खुफिया एजेंसी लगातार प्योंगयांग और उसके नेता किम जोंग उन से संभावित खतरों पर चर्चा करती है. उन्‍होंने कहा कि उत्तर कोरिया पर दबाव डालने के नतीजे के तौर पर इस क्षेत्र में जीवन को भयंकर नुकसान हो सकता है, जहां अमेरिका के दो अहम सहयोगी देश जापान और दक्षिण कोरिया भी हैं.

ये भी पढ़ें… अमेरिका ने 11 देशों के शरणार्थियों पर से हटाया प्रतिबंध, लेकिन गुजरना होगा कड़ी जांच से

उन्‍होंने कहा कि अगर किम को हटाने की कोशिश हुई या फिर अमेरिका पर परमाणु हमले की उसकी क्षमता को सीमित करने की कोशिश की गयी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. माइक ने कहा, ‘हम उनकी एक महीने के अंदर अमेरिका पर परमाणु हथियारों से हमला करने की क्षमता के बारे में चर्चा करते हैं. हमारा काम अमेरिका के राष्ट्रपति तक इस बारे में खुफिया जानकारी पहुंचाना है ताकि उनके पास इस जोखिम को गैर-कूटनीतिक तरीके से कम करने के विकल्प हों.’

आपको बता दें कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक दूसरे पर कई बार निजी हमले कर चुके हैं. नये साल की शुरुआत ही किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकी के साथ की थी. तानाशाह ने कहा कि मेरे टेबल पर एक परमाणु बटन है, जो हमेशा मेरी जद में हैं. उसके बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि मेरे पास ज्‍यादा बड़ा बटन है और वह काम भी करता है.

ये भी पढ़ें… अमेरिकी खुफिया विभाग ने चेताया, आगामी चुनावों में भी हस्तक्षेप कर सकता है रूस

जब से डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के राष्‍ट्रपति बने हैं, तब से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बाद रिश्‍ते काफी तनावपूर्ण हैं. संयुक्‍त राष्‍ट्र और अमेरिका के कई प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है. संयुक्‍त राष्‍ट्र और अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसके बाद भी उत्तर कोरिया ने कई बार अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दी है.

Next Article

Exit mobile version