फ्रांस में सेना के दो प्रशिक्षण हेलीकाप्टरों की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत

मार्सिले : दक्षिण फ्रांस में सेना के दो प्रशिक्षण हेलीकाप्टर शुक्रवार को प्रांत के जंगली इलाके में आपस में टकरा गये, जिससे उसमें सवार पांच व्यक्तयों की मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सैंट-ट्रोपेज से 50 किमी (करीब 30 मील) दूर उत्तर में कबासी और काराकस नामक छोटे शहरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 6:35 PM

मार्सिले : दक्षिण फ्रांस में सेना के दो प्रशिक्षण हेलीकाप्टर शुक्रवार को प्रांत के जंगली इलाके में आपस में टकरा गये, जिससे उसमें सवार पांच व्यक्तयों की मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सैंट-ट्रोपेज से 50 किमी (करीब 30 मील) दूर उत्तर में कबासी और काराकस नामक छोटे शहरों के बीच स्थित प्रशिक्षण स्थल पर हुई.

पुलिस ने दुर्घटना स्थल के चारों ओर घेराबंदी कर दी है. करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मियों और सेना के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि एक हेलीकाप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि दूसरे हेलीकाप्टर में सवार दो लोग मारे गये हैं. अधिकारियों ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गये लोगों और इसमें बच गये लोगों के बारे में बताया है. उन्होंने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर का मलबा दो विशाल क्षेत्रों में बिखरा हुआ है, लेकिन यह स्थान निर्जन है और हेलीकाप्टर का मलबा गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है.

फ्रांसीसी सेना की महिला प्रवक्ता ने बताया कि यह हेलीकाप्टर दक्षिणी फ्रांस में सेना के ले-कनेट-डेस-माउरेस स्थित उड्डयन विद्यालय से आये थे. विद्यालय में जर्मनी के सैन्य पायलटों के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा था. इस विद्यालय के पायलट कभी-कभार इलाके में अग्निशमन अभियान का प्रशिक्षण हासिल करते हैं. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version