6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन सहित कई देशों में है दाऊद इब्राहिम की अकूत संपत्तियां

लंदन : भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवार्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समूचे ब्रिटेन में कई संपत्तियों से जुड़ा रहा है. दाऊद की संपत्त‍ि को लेकर ‘द टाइम्स’ अखबार ने खबर प्रकाशित की है जिसमें उसने कहा है कि 62 वर्षीय भगोड़े दाऊद ने ब्रिटेन में मिडलैंड्स और साउथ-ईस्ट, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन, मोरक्को, तुर्की, साइप्रस […]

लंदन : भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवार्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समूचे ब्रिटेन में कई संपत्तियों से जुड़ा रहा है. दाऊद की संपत्त‍ि को लेकर ‘द टाइम्स’ अखबार ने खबर प्रकाशित की है जिसमें उसने कहा है कि 62 वर्षीय भगोड़े दाऊद ने ब्रिटेन में मिडलैंड्स और साउथ-ईस्ट, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन, मोरक्को, तुर्की, साइप्रस और ऑस्ट्रेलिया में व्यापक संपत्तियां अर्जित कीं हैं. यहां चर्चा कर दें कि दाऊद भारत में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मास्टरमाइंड के रूप में वांछित है और मैच फिक्सिंग तथा रंगदारी जैसे अपराधों का आरोपी है

अखबार ने दाऊद की संपत्तियों का ब्यौरा तैयार करने के लिए भारतीय अधिकारियों द्वारा तैयार किये गये डोजियर का मिलान ब्रिटेन के कंपनीज हाउस के रिकॉर्ड तथा लैंड रजिस्ट्री और पनामा दस्तावेजों से किया. इस अखबार द्वारा देखे गये दस्तावेजों में यह भी आरोप लगाया गया है कि दाऊद की ओर से उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले मुहम्म्द इकबाल ‘‘मिर्ची” मेमन ने ब्रिटेन में व्यापक संपत्तियां अर्जित कीं जिनमें इंग्लैण्ड के दक्षिण पूर्व में होटल, मैंशन, टॉवर ब्लॉक और आवास शामिल हैं.

मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों में मेमन भी एक संदिग्ध था और विस्फोटों के बाद उसने लंदन में शरण मांगी थी तथा भारत को उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयास विफल रहे. उसे कभी किसी अपराध में दोषी नहीं ठहराया गया और उसने दाऊद के गिरोह से अपने संबंध होने से इन्कार किया. ब्रिटेन में वह 11 कंपनियों का निदेशक था. वर्ष 2013 में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी थी. इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस में शामिल दाऊद पाकिस्तान के तीन पतों के साथ वर्षों से ब्रिटेन के वित्त विभाग की प्रतिबंध सूची में शामिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें