13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NTC ने कर दिया कमाल, Singapore में बनाया अंग्रेजी-तमिल शब्दकोश

सिंगापुर : सिंगापुर में जन संवाद सामग्री का तमिल में अनुवाद करने में मदद पहुंचाने के लिए 4000 से अधिक आम इस्तेमाल में आने वाली अंग्रेजी शब्दावलियों के तमिल अनुवाद पर आधारित अपने आप में पहले तरह का तमिल-अंग्रेजी शब्दकोश बनाया गया है. इसे भी पढ़ेंः Oxford डिक्शनरी में हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, गुजराती के […]

सिंगापुर : सिंगापुर में जन संवाद सामग्री का तमिल में अनुवाद करने में मदद पहुंचाने के लिए 4000 से अधिक आम इस्तेमाल में आने वाली अंग्रेजी शब्दावलियों के तमिल अनुवाद पर आधारित अपने आप में पहले तरह का तमिल-अंग्रेजी शब्दकोश बनाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Oxford डिक्शनरी में हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, गुजराती के 70 नये भारतीय शब्द शामिल

तमिल सिंगापुर की चौथी सरकारी भाषा है. पहली तीन भाषाएं अंग्रेजी, चीनी और मलय हैं. यह कमाल नेशनल ट्रांसलेशन कमिटी (एनटीसी) ने किया है.संडे टाइम्स की खबर है कि 200 पन्ने के इस शब्दकोश में वर्णमाला के हिसाब से क्रम है. उसमें सरकारी संगठनों के नाम, शैक्षणिक शब्दावलियां आदि हैं.

संचार एवं सूचना मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि नेशनल ट्रांसलेशन कमिटी के तमिल रिसोर्स पैनल ने तमिल लैंग्वेज काउंसिल के साथ मिलकर यह शब्दकोश तैयार किया है. इस शब्दकोष का लक्ष्य मीडियाकर्मियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सरकारी एजेंसियों समेत तमिल भाषियों का मार्गदर्शन करना है, जिन्हें जन संवाद सामग्री को तमिल भाषा में अनुवाद करना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें