सऊदी सरकार ने इन 12 सेक्टरों में बाहरी के नौकरी पर लगायी पाबंदी, भारतीयों को होगा नुकसान

सऊदी अरब में दूसरे देशों से नौकरी करने गये लोगों के लिए अब राह आसान नहीं होगी. दरअसल, यहां की सरकार ने सऊदी में बाहर से आये लोगों के लिए 12 क्षेत्रों में नौकरी करने पर पाबंदी लगा दी है और कहा है कि अब इन क्षेत्रों में केवल सऊदी के लोग ही काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 5:04 AM
सऊदी अरब में दूसरे देशों से नौकरी करने गये लोगों के लिए अब राह आसान नहीं होगी. दरअसल, यहां की सरकार ने सऊदी में बाहर से आये लोगों के लिए 12 क्षेत्रों में नौकरी करने पर पाबंदी लगा दी है और कहा है कि अब इन क्षेत्रों में केवल सऊदी के लोग ही काम कर सकेंगे.
सऊदी मीडिया के मुताबिक, श्रम एवं सामाजिक विकास मंत्री डॉ अली अल गफीस ने एक आदेश जारी करते हुए उन 12 क्षेत्रों का उल्लेख किया, जिनमें अब बाहरी लोग काम नहीं कर पायेंगे. इस आदेश के पीछे सऊदी सरकार का अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देना कारण बताया जा रहा है. यह आदेश सितंबर, 2018 से लागू होगा.
मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद अबा अल-खैल ने बताया कि आदेश सेल्स की नौकरियों पर भी लागू होंगे और इसको लागू करने के लिए एक कमेटी बनायी जायेगी. इसके अलावा सऊदी अरब में नया श्रम कानून भी लागू किया गया है. इसके तहत निचले और मध्यम स्तर की सभी कंपनियों में 10 फीसदी नौकरियां स्थानीय युवकों के लिए आरक्षित कर दी गयी हैं. कानून तोड़ने वाली कंपनियों के कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें उनके देश वापस भेजने का भी प्रावधान किया गया है. कानून लागू होने के बाद हर कंपनी में स्थानीय लोगों की भर्ती शुरू हो गयी है.
अरब में बेरोजगारी दर 12.1 फीसदी
सऊदी अरब में फिलहाल एक करोड़ से ज्यादा बाहरी कामगार अलग-अलग क्षेत्रों में काम करे रहे हैं. भारत के केरल राज्य से हर साल लगभग 5,74,000 कामगार सऊदी काम करने जाते हैं. इसके कारण सऊदी में बेरोजगारी बढ़ रही है फिलहाल, वहां बेरोजगारी दर 12.1 फीसदी है.
इन 12 क्षेत्रों में सिर्फ स्थानीय को काम
सऊदी गैजेट अखबार के मुताबिक 12 क्षेत्रों में बाहरी लोग काम नहीं कर पायेंगे. वे क्षेत्र हैं- घड़ी की दुकान, चश्मे की दुकान, मेडिकल स्टोर, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स, कार स्पेयर पार्ट्स, बिल्डिंग मैटीरियल, कार्पेट, ऑटोमोबाइल, बाइक दुकान, होम फर्नीचर, रेडिमेड ऑफिस मैटीरियल, रेडिमेड गारमेंट, बरतन की दुकान, केक और पेस्ट्री.
20 लाख के करीब भारतीय कामगार हैं सऊदी अरब में
5.7 लाख सबसे ज्यादा केरल के लोग हैं अरब देश में
03 लाख के करीब लोग यूपी-बिहार से गये हैं वहां काम करने

Next Article

Exit mobile version