15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमां में उड़ते हैं ये सड़क पर नाचने वाले

<p>सिएरा लिओन में ‘स्ट्रीट डांसर्स’ यानी सड़कों पर नाचने वालों को इज्ज़त की नज़रों से नहीं देखा जाता. </p><p>आम तौर पर लोग उन्हें चोर और झगड़े-फसाद करने वाला समझते हैं. लेकिन ‘रफ़ेस्ट बाउंड्स’ नाम का एक डांसिंग ग्रुप इस धारणा को तोड़ने की क़ोशिश कर रहा है. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-40892877">एक ‘डांस स्टेप’ पर सऊदी सिंगर गिरफ़्तार</a></p><p>इस […]

<p>सिएरा लिओन में ‘स्ट्रीट डांसर्स’ यानी सड़कों पर नाचने वालों को इज्ज़त की नज़रों से नहीं देखा जाता. </p><p>आम तौर पर लोग उन्हें चोर और झगड़े-फसाद करने वाला समझते हैं. लेकिन ‘रफ़ेस्ट बाउंड्स’ नाम का एक डांसिंग ग्रुप इस धारणा को तोड़ने की क़ोशिश कर रहा है. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international-40892877">एक ‘डांस स्टेप’ पर सऊदी सिंगर गिरफ़्तार</a></p><p>इस ग्रुप में 12 सदस्य हैं और तमाम मुश्किलों के बावजूद अपना काम कर रहे हैं.</p><p>सिम 17 साल के हैं. वो सात साल की उम्र से डांस कर रहे हैं.</p><p>स्लिम के डांसिंग का सफ़र आसान नहीं था. उनके पिता ने उन्हें ये कहकर घर से निकाल दिया कि वो सिर्फ डांस करके रोजी नहीं कमा सकते.</p><p>इस डांसिंग ग्रुप के सभी 12 सदस्य दो कमरे के अपार्टमेंट में रहते हैं. सैमुअल नाम के शख़्स ने पिछले साल इन्हें गलियों में नाचते देखा और इन्हें सपोर्ट करने की सोची.</p><p>रफ़ेस्ट बाउंड्स ग्रुप पड़ोस की छत पर रोज दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक प्रैक्टिस करता है. पड़ोसी उनका डांस देखकर तालियां बजाते हैं और उनकी हौसला अफज़ाई करते हैं.</p><p>अपनी हर पब्लिक परफॉर्मेंस से पहले ग्रुप के सदस्य ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. स्लिम मानते हैं कि ये उनके मनोबल के लिए ज़रूरी है. </p><p>ये लोग डांसिंग कॉम्पिटिश, शादियों और पार्टियों में डांस करके थोड़े-बहुत पैसे कमा लेते हैं.</p><p>इनके पास बहुत कम पैसे होते हैं. कई बार इन्हें बिना खाए या सिर्फ एक जून खाकर काम गुजारा करना पड़ता है.</p><p>स्लिम हर सुबह स्कूल भी जाते हैं. वो कहते हैं, &quot;मैं जानता हूं कि मुझे डांसर बनना है लेकिन मुझे स्कूल की पढ़ाई भी करनी होगी.&quot;</p><p>स्लिम का सपना है कि वो यूरोप और अमरीका में फरफ़ॉर्म करें और वहां के लोगों को बताएं कि सिएरा लिओन में भी प्रतिभाए हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक </a><strong>और</strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर </a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें