प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम एशिया की यात्रा के प्रथम चरण में जाॅर्डन पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
अम्मान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलिस्तीन सहित पश्चिम एशिया के तीन देशों की यात्रा के प्रथम चरण में शुक्रवार को जाॅर्डन पहुंचे. वह अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यापार सहित रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर वार्ता करेंगे. मोदी ने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘हम अम्मान पहुंचे हैं. मैं सुगम उड़ान […]
अम्मान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलिस्तीन सहित पश्चिम एशिया के तीन देशों की यात्रा के प्रथम चरण में शुक्रवार को जाॅर्डन पहुंचे. वह अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यापार सहित रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर वार्ता करेंगे. मोदी ने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘हम अम्मान पहुंचे हैं. मैं सुगम उड़ान और व्यवस्था के लिए शाह अब्दुल्ला द्वितीय का बहुत शुक्रगुजार हूं.’
जाॅर्डन से होकर गुजरने के बाद प्रधानमंत्री की यात्रा शनिवार को फिलिस्तीन से शुरू होगी. जाॅर्डन में वह शाह अब्दुला से मिलेंगे. भारत के विदेश संबंध में खाड़ी क्षेत्र और पश्चिम एशिया क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता बताते हुए मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा था कि उनकी यात्रा का लक्ष्य क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करना है.
प्रधानमंत्री मोदी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा काफी व्यस्त रहेगा. एक भारतीय राजनयिक ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरे में वहां के नेताओं, भारतीय समुदाय के लोगों तथा कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा कि मोदी फिलिस्तीन के बाद यहां पहुंचेंगे और अबु धाबी में द्विपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भोज में शामिल होंगे. यूएई का यह मोदी का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 2015 में भी यूएई का दौरा किया था. प्रधानमंत्री रविवार को दुबई जायेंगे जहां वह एक हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह को देखेंगे और ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.
यूएई में भारतीय मूल के करीब तीस लाख लोग रहते हैं. इसके बाद वह ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ में भाग लेंगे. इसमें वह मुख्य वक्ता होंगे. सूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री को खाड़ी के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करनी है. वह दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद से मुलाकात करेंगे. वह रमेश शुक्ला की पेंटिंग प्रदर्शनी का भी दौरा करेंगे. मोदी ने कहा था कि ऊर्जा सुरक्षा और भारत में ढांचागत निवेश यूएई नेतृत्व के साथ बातचीत के मुख्य मुद्दे होंगे.