23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को देश आने का दिया निमंत्रण

सोल : उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन को बातचीत के लिए अपने देश आने का न्यौता दिया है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आमंत्रण दक्षिण कोरिया के दौरे पर आयी किम की बहन किम यो जोंग ने […]

सोल : उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन को बातचीत के लिए अपने देश आने का न्यौता दिया है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आमंत्रण दक्षिण कोरिया के दौरे पर आयी किम की बहन किम यो जोंग ने दिया है.

इसमें कहा गया है कि किम दक्षिण के नेता के साथ जितनी जल्दी हो सके, मिलने के इच्छुक हैं. यह तीसरा मौका है जब दोनों कोरिया के शीर्ष नेता एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. इससे पहले किम के पिता तथा उनके पूर्ववर्ती किम जोंग इल ने दक्षिण कोरिया के किम दाई जंग और रोह मू हिन से क्रमश: 2000 और 2007 में उत्तर की राजधानी प्योंगयांग में मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें… उत्तर कोरियाई तानाशाह किम की बहन दक्षिण कोरिया पहुंचीं, जानें क्या है पूरा मामला

किम की बहन किम यो जोंग तथा उत्तर के पूर्व विदेश मंत्री किम योंग नाम ने शनिवार को दक्षिण के राष्ट्रपति मून से ब्लू हाउस में मुलाकात की. दोनों पक्षों की दोपहर भोज के दौरान चर्चा हुई. मून के प्रवक्ता किम इयी क्येओम ने कहा, ‘विशेष दूत किम यो जोंग ने व्यक्तिगत पत्र मून को दिया जिसमें उनके भाई ने कहा है कि वह दोनों कोरिया के बीच संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं.’

उन्होंने किम के आमंत्रण से मून को मौखिक तौर भी पर अवगत कराया कि ‘वह अपनी सहूलियत के अनुसार उत्तर कोरिया के दौरे पर आयें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें