18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक जायेगा NASA का अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन?

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अमेरिका निजीहाथों में सौंपने का इच्छुक है. आने वाले कुछ वर्षों में विश्व का यह सबसे शक्तिशाली देश अपने इस महंगे अंतरिक्ष कार्यक्रम का वित्तपोषण बंद करना चाहता है. द वॉशिंगटन पोस्ट कीरिपोर्ट में यह दावा किया गया है. अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की निचली कक्षा में है और इसका […]

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अमेरिका निजीहाथों में सौंपने का इच्छुक है. आने वाले कुछ वर्षों में विश्व का यह सबसे शक्तिशाली देश अपने इस महंगे अंतरिक्ष कार्यक्रम का वित्तपोषण बंद करना चाहता है. द वॉशिंगटन पोस्ट कीरिपोर्ट में यह दावा किया गया है. अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की निचली कक्षा में है और इसका संचालन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा करती है.

इसे भी पढ़ें : अंतरिक्ष में अपना स्टेशन बनाने में सक्षम है भारत : इसरो

इस स्टेशन को नासा ने अपने रूसी समकक्ष के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विकसित किया है. अखबार में कहा गया है कि अमेरिका की योजना आईएसएस के निजीकरण की है. आईएसएस में पृथ्वी की निचली कक्षा के वायुमंडल में वैज्ञानिक अध्ययन करने के लिए कनाडा, यूरोपीय और जापानी अंतरिक्ष एजेंसियों के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ काम कर रहे हैं.

अखबार को नासा का एक अंदरूनी दस्तावेज मिला है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 तक आईएसएस के लिए सीधा संघीय सहयोग बंद करने का मतलब यह नहीं है कि तब तक यह मंच खुद ही बंद हो जायेगा. इसमें आगे कहा गया है, ‘यह संभव है कि उद्योग भावी वाणिज्यिक मंच के हिस्से के तौर पर आईएसस के कुछ हिस्सों को संचालित करता रहे.’

इसे भी पढ़ें : तीन अंतरिक्षयात्रियों के साथ ISS के लिए रवाना हुआ ‘सोयूज रॉकेट’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘नासा अगले सात साल के दौरान अंतरराष्ट्रीय और वाणिज्यिक भागीदारी का विस्तार करेगा, ताकि पृथ्वी की निचली कक्षा तक मानवीय पहुंच और उपस्थिति लगातार बनी रहे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें