मस्कट : शिव मंदिर के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव में ओमान के मसक्ट में हैं. प्रधानमंत्री ने शिव मंदिर के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यहां उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. यहां भी मोदी -मोदी के नारे लगे. भीड़ में मौजूद लोगों ने पीएम मोदी से हाथ […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव में ओमान के मसक्ट में हैं. प्रधानमंत्री ने शिव मंदिर के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यहां उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
Oman: Prime Minister Narendra Modi meets Indian community outside Shiva temple in Muscat pic.twitter.com/58br6DUSiU
— ANI (@ANI) February 12, 2018
यहां भी मोदी -मोदी के नारे लगे. भीड़ में मौजूद लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने और तस्वीर लेने की कोशिश की मोदी ने कई लोगों से हाथ मिलाया . मस्कट में पीएम मोदी ओमान-इंडिया व्यापार बैठक में शामिल हुए. यहां कई कंपनियों के सीइओ मौजूद थे. पीएम ने भारत में निवेश के लिए कंपनियों से आग्रह किया और बताया कि भारत में निवेश की असीम संभावनाएं हैं. पीएम मोदी दुबई यात्रा के बाद दो दिवसीय यात्रा पर ओमान पहुंचे हैं. तीन एशियाई देशों की यात्रा का यह उनका अंतिम पड़ाव है. पीएम ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैन अल सैद, उप प्रधानमंत्री बिन मसूद अल सईद से भी की
पीएम नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान से कई विषयों पर चर्चा की. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पीएम मोदी ने दुबई के आपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ये मेरी ओमान की पहली यात्रा है.
दो घंटे पहले दुबई से आपके बीच आया हूं. आपने मुझे टीवी पर देखा होगा, वर्ल्ड समिट पर मुझे मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने का मौका मिला. ये अपने आप में भारत की प्रगति का सम्मान है जो दुनिया दे रही है. ओमान का अधिकृत दौरा तो आज हो रहा है, लेकिन 10 साल पहले जब मैं गुजरात का सीएम था उसी समय में यहां से गुजरा था और उस समय मैं जिन लोगों से मिला था, आज एक बार फिर आपसे मिलने का अवसर मिला.
ओमान सरकार को उन व्यवस्थाओं के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. ओमान और भारत के बीच संबंध कई साल पहले से हैं. हजारों वर्षों में व्यवस्थाएं बदल गयी, भारत में गुलामी का कालखंड आया, लेकिन दोनों देशों के बीच आत्मीय संबंध वैसे ही बने रहे. भारत की आजादी के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूती मिली.