द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बम मिला, बंद किया गया लंदन सिटी एयरपोर्ट

लंदन : लंदन सिटी हवाईअड्डे ने कहा कि टेम्स नदी के पास द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बिना फटा बम मिलने के कारण उसने सोमवार के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस सेवा ने कहा कि उसने बम स्थल के 214 मीटर के दायरे को खाली करा लिया है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 6:08 PM

लंदन : लंदन सिटी हवाईअड्डे ने कहा कि टेम्स नदी के पास द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बिना फटा बम मिलने के कारण उसने सोमवार के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस सेवा ने कहा कि उसने बम स्थल के 214 मीटर के दायरे को खाली करा लिया है और अधिकारी रॉयल नेवी के विशेषज्ञों के साथ मिलकर बम को वहां से हटाने पर काम कर रहे हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों को आपातकालीन आवास की पेशकश की है. पुलिस ने बताया कि सिटी हवाईअड्डे पर काम के दौरान रविवार को जॉर्ज वी डॉक पर बम मिला. हवाईअड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट सिंक्लेयर ने कहा कि वह मानते हैं कि यात्रियों को असुविधा होगी, लेकिन ‘स्थिति के त्वरित समाधान के लिए’ अधिकारियों के साथ हवाईअड्डा पूर्ण सहयोग कर रहा है.
बम मिलने के बाद आस-पास के इलाकों को खाली कराया गया है.

बम मिलने की सूचना के बाद मौके पर मेट्रोपॉलिटन पुलिस को बुला लिया गया. इसके अलावा रॉयल नेवी को भी वहां तैनात किया गया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर पहले से निर्धारित निर्माण कार्य के दौरान बम का पता चला. रॉयल नेवी के साथ मिलकर पुलिस बम को वहां से हटाने की कोशिश कर रही है.

लंदन सिटी एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जारी एक बयान में यात्रियों को अगली जानकारी तक एयरपोर्ट न आने की सलाह दी गयी है. एयरपोर्ट के आस-पास के रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. लंदन सिटी एयरपोर्ट एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो पूर्वी लंदन में स्थित है. यह इलाका द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान काफी औद्योगिक और घनी आबादीवाला था.

Next Article

Exit mobile version