VIDEO: 7.5 तीव्रता के भूकंप से हिला मेक्सिको, देखिए कैसे हिलने लगी इमारतें

मेक्सिको: 7.5 तीव्रता वाले भूकंप ने शुक्रवार को दक्षिणी मेक्सिको को हिलाया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि शहर की इमारतें काफी देर तक हिलती रहीं. भूकंप के झटके लगते ही लोग खुले आसमान के नीचे भागे. अभी भी लोग सहमे हुए हैं. अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिण राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 7:38 AM

मेक्सिको: 7.5 तीव्रता वाले भूकंप ने शुक्रवार को दक्षिणी मेक्सिको को हिलाया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि शहर की इमारतें काफी देर तक हिलती रहीं. भूकंप के झटके लगते ही लोग खुले आसमान के नीचे भागे. अभी भी लोग सहमे हुए हैं.

अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिण राज्य ओक्साका में प्रशांत तट के करीब जमीन में 43 किलोमीटर अंदर था. ओक्साका की नागरिक सुरक्षा सेवा ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की खबर नही है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष सितंबर में आये भीषण भूकंप के दो झटकों में 465 लोग मारे गये थे.

https://twitter.com/ThatDudeSly/status/964656611250835457?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version