म्यूनिख कान्फ्रेंस में नेतन्याहू ने दिखाया रौद्र रूप, ईरान के विदेश मंत्री को दी सबके सामने चेतावनी
म्यूनिख : इस्त्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने बेहद सख्त अंदाज में कहा है कि तेहरान आक्रमकता नहीं दिखाये और हमारे सब्र की परीक्षा नहीं ले. म्यूनिख सिक्यूरिटी काउंसिल की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ड्रोन का टुकड़ा हाथ में लेकर चेतावनी के […]
म्यूनिख : इस्त्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने बेहद सख्त अंदाज में कहा है कि तेहरान आक्रमकता नहीं दिखाये और हमारे सब्र की परीक्षा नहीं ले. म्यूनिख सिक्यूरिटी काउंसिल की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ड्रोन का टुकड़ा हाथ में लेकर चेतावनी के रूप में दिखाया. उन्होंने कहा कि उनका तेहरान के तानाशाह के लिए एक संदेश है और वह इस्त्राइल के संकल्प की परीक्षा नहीं ले.
Mr @JZarif, do you recognize this? you should, its yours.
You can take back with you a message to the tyrants of Tehran: Do not test Israel's resolve. pic.twitter.com/nW9LaNgSR8
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) February 18, 2018
नेतन्याहू ने जिस गहरे हरे रंग के मेटल का पीस दिखाया, उसे ईरान के ड्रोन का टुकड़ा बताया जा रहा है. कथित रूप से इस ड्रोन को इस्त्राइल ने तब मार गिराया था जब वह उसके एयरस्पेस में दिखा.
Iran denies that it committed an act of aggression against Israel last week. That it sent a drone into our airspace to threaten our people.
Well, here's a piece of that Iranian drone, or what's left of it after we shot it down. I brought it here so you can see it for yourself. pic.twitter.com/GA62Hds5Kg
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) February 18, 2018
इस्त्राइल ने कहा है कि उसने 10 फरवरी को सीरिया से उनके देश में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को गोली मार कर गिरा दिया. इस स्ट्राइक के दौरान इस्त्राइल का एफ – 16 फाइटर भी क्रैश हो गया. 1982 के बाद पहली बार इस्त्राइल के किसी विमान को नुकसान पहुंचा है.
Mr. Zarif: do you recognize this? You should. It’s yours. Don’t test Israel’s resolve. pic.twitter.com/8e6eNV27w3
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) February 18, 2018
इस्त्राइल के प्रधानमंत्री ने कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को वहां के शासक का सरलता से बोलता हुआ मुखपत्र बताया और कहा कि मिस्टर जरीफ, क्या आप इसे ड्रोन के टुकड़े को पहचानते हैं आपको पहचानना चाहिए, यह आपका ही है. इस सम्मेलन को ईरान के विदेश मंत्री भी संबोधित करेंगे.