दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया
दक्षिण अफ़्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ एक-एक से बराबरी पर है. दक्षिण अफ़्रीका की जीत के हीरो हेनरिक क्लासें और जे.पी. डुमिनी रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. 19वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर […]
दक्षिण अफ़्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ एक-एक से बराबरी पर है.
दक्षिण अफ़्रीका की जीत के हीरो हेनरिक क्लासें और जे.पी. डुमिनी रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. 19वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर डुमिनी ने टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया.
इस मैच का स्कोरकार्ड यहां देख सकते हैं.
भारत के 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. भारत को पहली सफलता तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने दिलाई. उन्होंने चौथे ओवर में जॉन-जॉन स्मट्स को 2 रन पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया.
पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने आर. हेंड्रिक्स (26) को पंड्या के हाथों कैच आउट किया. इसके बाद बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासें क्रीज़ पर जम गए और उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक बना डाला.
क्लासें जब तक जमे हुए थे तब तक भारतीय टीम की हार तय लग रही थी लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासें (69) को उनादकट ने धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया जिससे भारतीय टीम की उम्मीदें बढ़ीं. इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बढ़ गया लेकिन दूसरे छोर पर जे.पी. डुमिनी जमे हुए थे जिन्होंने नाबाद 64 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.
भारत की ओर से उनादकट ने दो, शार्दुल ठाकर और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिए.
भारतीय पारी
इससे पहले भारत ने मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार पारी के दम पर दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया.
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया तो भारत ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 188 रन बनाए. पांडे और धोनी ने अर्धशतकीय पारियां खेली.
भारत को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा था जब शून्य पर रोहित शर्मा सी.जे. डाला की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे सुरेश रैना ने 31 रन बनाए.
दूसरा विकेट पांचवें ओवर में शिखर धवन के रूप में गिरा जो 24 रन बनाकर डुमिनी की गेंद पर कैच आउट हुए. कप्तान कोहली का बल्ला नहीं चल पाया और वह डाला की ही गेंद पर एक रन बनाकर कैच आउट हुए.
टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में बल्लेबाज़ मनीष शर्मा और धोनी के खेल का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने क्रमशः 79 और 52 रन की नाबाद पारी खेली.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सी.जे. डाला ने दो विकेट, जे.पी. डुमिनी और ए.एल. फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें ये थीं
भारतीय टीमः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडेय, एमएस धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर और यजुवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ़्रीका की टीम: ट्रेवर स्मटस, रीज़ा हेनड्रिक्स, जे पी ड्यूमिनी (कप्तान), फ़रहान बेहारडिन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासें, क्रिस मॉरिस, एंडिले फ़ेहलुक्वायो, डेने पेटरसन, जूनियर डाला और तबरेज़ शम्सी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>