शारजाह में आठ द्वीपों को जोड़ कर बनाया गया वाटरफ्रंट सिटी

नेशनल कंटेंट सेल अमीरात के पूर्वी समुद्र तट पर स्थित शारजाह के समुद्रतटीय क्षेत्र में विशाल वाटरफ्रंट सिटी के फेज वन का निर्माण पूरा हो गया है. बुधवार को 700 मेगावाट बिजली संयंत्र का उद्घाटन भी किया गया. शारजाह में अपनी तरह का यह पहला निर्माण है जब किसी निजी कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 10:09 AM

नेशनल कंटेंट सेल

अमीरात के पूर्वी समुद्र तट पर स्थित शारजाह के समुद्रतटीय क्षेत्र में विशाल वाटरफ्रंट सिटी के फेज वन का निर्माण पूरा हो गया है. बुधवार को 700 मेगावाट बिजली संयंत्र का उद्घाटन भी किया गया. शारजाह में अपनी तरह का यह पहला निर्माण है जब किसी निजी कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट के लिए खुद का बिजली संयंत्र स्थापित किया हो. 44,125 करोड़ की लागत से बनने वाले इस वाटरफ्रंट सिटी का निर्माण आठ फेज में किया जायेगा.

दूसरे फेज के निर्माण की शुरूआत इस वर्ष के अंत तक की जायेगी. इस सिटी को बनाने के लिए 12 मिलियन क्यूबिक बालू को हटाकर उसकी जगह पांच मिलियन टन चट‍्टानों को भरा गया है. आठ द्वीपों को जोड़ने के लिए यहां पुल और सड़क बनाये जायेंगे.

यह भी जानें

1,50,000: लोग रह सकते हैं सिटी में

44,125 : करोड़ है सिटी की लागत

321 : विला बनाये गये हैं पहले फेज में

800 : लग्जरी याच के ठहरने की सुविधा

3.5 मीटर : गहरे व 100-300 मीटर चौड़े नहर

Next Article

Exit mobile version