क्या आपका भी नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था?

देश के प्रतिष्ठित अधिवक्ता राम जेठमलानी लोकसभा चुनाव में मुंबई में वोट नहीं दे सके . उन्हें मतदान केंद्र से लौटना पड़ा. उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख के साथ भी ऐसा ही हुआ. रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ केके सिन्हा और डॉ पीडी सिन्हा भी वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 2:00 PM

देश के प्रतिष्ठित अधिवक्ता राम जेठमलानी लोकसभा चुनाव में मुंबई में वोट नहीं दे सके . उन्हें मतदान केंद्र से लौटना पड़ा. उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख के साथ भी ऐसा ही हुआ. रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ केके सिन्हा और डॉ पीडी सिन्हा भी वोट नहीं दे सके, क्योंकि इन दोनों के नाम भी वोटर लिस्ट से हटा दिये गये थे.

संभव हो कि पूरे झारखंड में लाख से ज्यादा लोग सिर्फ इस कारण वोट नहीं दे पाये, क्योंकि उनके नाम काट दिये गये थे. हो सकता है कि इसमें आप भी हों. आप पहले से मतदान करते रहे हैं. आपने समझ लिया कि आपका नाम तो होगा ही. इसी बीच आपका नाम काट दिया गया और आपको पता नहीं चला. जब पता चला तो आपके पास कोई उपाय नहीं था. आप वोट देने से वंचित रह गये. संविधान ने आपको जो अधिकार दिया था, उससे आपको सिस्टम की गड़बड़ी ने वंचित कर दिया.

आपको सचेत रहना होगा. आगे आने होगा. रांची में एक व्यक्ति का नाम आयोग की सूची में था, जबकि मतदान केंद्र पर अधिकारियों को जो सूची दी गयी थी, उसमें नहीं था. उन्हें वोट देने से रोक दिया गया. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उन्होंने शिकायत की. फिर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत तक से टेलीफोन पर शिकायत की. हार नहीं मानी. अंतत: उनका प्रयास रंग लाया. उन्हें वोट देने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी. उन्होंने वोट दिया. आप भी हार मत मानिए. ऐसा नहीं है कि बीएलओ जिसका नाम चाहे, काट दे. उसके लिए नियम बनाये गये हैं. आयोग ने इसके लिए व्यवस्था की है. आयोग के नियमों का पालन नहीं किया गया और इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ा.

आप क्या करें?

अगर आपका नाम पहले की मतदाता सूची में था और आपने वोट दिया था, आपके पास वोटर आइकार्ड है, तो आप अपना नाम, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम, मतदान केंद्र की संख्या, वोटर लिस्ट में आपकी क्रम संख्या प्रभात खबर को भेजें. हम आपकी शिकायत संबंधित जगह तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

शिकायत करने का पता

प्रभात खबर

15 पी, कोकर औद्योगिक क्षेत्र

कोकर, रांची

ई-मेल करें

kamal.kishor@prabhatkhabar.in

फोन भी कर सकते हैं

0651-3053119 व 0651-3053144

(रविवार, सोमवार, मंगलवार को 11 से एक बजे तक)

Next Article

Exit mobile version