उत्तर कोरिया पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया कि उत्तर कोरिया पर पहले दौर के प्रतिबंधों के काम ना करने पर उस पर दूसरे दौर के प्रतिबंध लगाये जाएंगे जो कि दुनिया के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा. इससे पहले उन्होंने पूर्वी एशियाई देश को परमाणु हथियार हासिल करने और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया कि उत्तर कोरिया पर पहले दौर के प्रतिबंधों के काम ना करने पर उस पर दूसरे दौर के प्रतिबंध लगाये जाएंगे जो कि दुनिया के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा. इससे पहले उन्होंने पूर्वी एशियाई देश को परमाणु हथियार हासिल करने और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास करने से रोकने के लिए उस पर ‘अब तक के सबसे कड़े’ प्रतिबंध लगाये थे.
ट्रंप ने अमेरिकी दौरे पर आये ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर प्रतिबंध काम नहीं करते तो हमें फिर से नये प्रतिबंध लगाने होंगे. और दोबारा लगाये जाने वाले प्रतिबंध बहुत ज्यादा कठोर हो सकते हैं. शायद वे दुनिया के लिए बेहद, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हों.’
हालांकि उन्होंने प्रतिबंधों का असर होने की उम्मीद जतायी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम जो कर रहे हैं, उसके लिए हमें दुनिया भर से अपार समर्थन मिला है. वह (उत्तर कोरिया) सच में मनमानी करने वाला देश है.’ उन्होंने उत्तर कोरिया से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर हम समझौता कर सकें तो बहुत अच्छा होगा. अगर ना कर पाएं तो कुछ तो होगा. इसलिए देखते हैं.’