Loading election data...

अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर लगाया अबतक का सबसे कड़ा प्रतिबंध

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर अबतक का सबसे कठाेर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके लिए उसने पहले ही चेतावनी जारी की थी. उत्तर कोरिया और चीन सहित छह देशों में पंजीकृत 27 शिपिंग कंपनियों और 28 पोतों पर प्रतिबंध लगाया गया है. अमेरिका के कोषागार विभाग के अनुसार, शिपिंग कंपनियां उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 11:11 AM

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर अबतक का सबसे कठाेर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके लिए उसने पहले ही चेतावनी जारी की थी. उत्तर कोरिया और चीन सहित छह देशों में पंजीकृत 27 शिपिंग कंपनियों और 28 पोतों पर प्रतिबंध लगाया गया है. अमेरिका के कोषागार विभाग के अनुसार, शिपिंग कंपनियां उत्तर कोरिया को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से बचाने का काम कर रही हैं. संयुक्त राष्ट्र ने रिफाइंड इंधनों के आयात और कोयले के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया पर अबतक के सबसे कड़े प्रतिबंधों का एलान किया. यह प्रतिबंध दक्षिण कोरिया में जारी विंटर ओलिंपिक की समाप्ति के करीब लगाया गया है, जिससे जाहिर है कि रिश्तों को अनुकूल करने की हर कवायद के बावजूद उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका का रुख बेहद कड़ा है.

ट्रंप ने यह प्रतिबंध ऐसे वक्त में लगाया जब दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति द्वारा ट्रंप की बेटी इंवाका की मेजबानी की जानी थी. इवांका रविवार को विंटर ओलिंपिक खेलों के समापन समारोह कार्यक्रम में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पहुंची हैं.

ट्रंप ने कल उत्तर कोरिया के संबंध में एक सवाल पर कहा था कि ‘‘अगर हम समझौता कर सकें तो बहुत अच्छा होगा. अगर ना कर पाएं तो कुछ तो होगा. इसलिए देखते हैं.’

पढ़ें यह खबर :

उत्तर कोरिया पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है अमेरिका

Next Article

Exit mobile version