T-20 दक्षिण अफ़्रीका VS भारत का लाइव स्कोरकार्ड
<p>दक्षिण अफ़्रीका ने तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच में भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीत लिया है. दक्षिण अफ़्रीका ने पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया है. यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKO42557">टी-20 लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें</a></p><p>तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ में दोनों टीमें एक-एक की […]
<p>दक्षिण अफ़्रीका ने तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच में भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीत लिया है. दक्षिण अफ़्रीका ने पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया है. यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKO42557">टी-20 लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें</a></p><p>तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. आज का मैच ही सिरीज़ के लिए निर्णायक है, जो जीतेगा उसी के नाम यह सिरीज़ होगी. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि टेस्ट सिरीज़ में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. </p><h1>भारतीय टीम इस प्रकार है- </h1><p>रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह. </p><h2>ये है दक्षिण अफ़्रीका की टीम-</h2><p>डेविड मिलर, रीज़ा हेंड्रिक्स, जेपी डुमिनी (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), क्रिस्टिआन जोंकर, क्रिस मोरिस, एंडिल फेलुकायो, एरॉन फंगिसो, जूनियर डाला, तब्राइज़ शम्सी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>