संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने सुरक्षा परिषद् में वीटो के गलत इस्तेमाल की आलोचना की

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के निवर्तमान प्रमुख ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में वीटो का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों पर अपराधियों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया जो केवल हत्या करते हैं और आवाज दबाते हैं. सुरक्षा परिषद् के कुछ वीटो इस्तेमाल पर जायद राद अल-हसन ने कड़ा और स्पष्ट विरोध जताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 7:49 PM

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के निवर्तमान प्रमुख ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में वीटो का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों पर अपराधियों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया जो केवल हत्या करते हैं और आवाज दबाते हैं.

सुरक्षा परिषद् के कुछ वीटो इस्तेमाल पर जायद राद अल-हसन ने कड़ा और स्पष्ट विरोध जताया जो इसके पांच सदस्यों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका को काफी ताकत प्रदान करता है. मानवाधिकार परिषद् में जायद ने किसी विशेष वीटो का जिक्र नहीं किया. हालांकि, उनका इशारा सीरिया में युद्ध को लेकर था.
जहां रूस राष्ट्रपति बशर असद का समर्थन करता है और चीन ने युद्ध अपराधियों को दंडित किए जाने या कथित तौर पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए असद की सरकार को दंडित करने के खिलाफ लगातार वीटो का इस्तेमाल करता रहा है.

Next Article

Exit mobile version