13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज को सत्तारूढ़ पीएमएल-एन का अंतरिम प्रमुख बनाया गया

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को मंगलवारको पीएमएल-एन का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं उनके बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जीवनभर के लिए सत्तारूढ़ दल का कायद चुना गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 68 वर्षीय नवाज शरीफ को कुछ दिन पहले पार्टी अध्यक्ष के पद के […]

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को मंगलवारको पीएमएल-एन का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं उनके बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जीवनभर के लिए सत्तारूढ़ दल का कायद चुना गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 68 वर्षीय नवाज शरीफ को कुछ दिन पहले पार्टी अध्यक्ष के पद के लिहाज से अयोग्य करार दिया था. शीर्ष अदालत ने उनके द्वारा लिये गये सभी फैसलों को रद्द कर दिया था. उसके बाद पीएमएल-एन ने यह फैसला किया है. 66 वर्षीय शाहबाज को शरीफ के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर हुई एक बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने 45 दिन के लिए पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है. बैठक में नवाज ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के लिए शाहबाज के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी.

बैठक में नवाज को जीवनभर के लिए पीएमएल-एन का कायद (सर्वोच्च नेता) बनाने पर मंजूरी दी गयी. इसमें पार्टी, देश और लोकतंत्र के लिए उनकी सेवाओं की भी सराहना की गयी. नवाज की बेटी मरियम ने ट्वीट किया, ‘पीएमएल-एन नवाज को जीवनभर के लिए कायद चुनती है. रजा जफरउल हक, प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के प्रस्ताव को सीडब्ल्यूसी से जबर्दस्त स्वीकृति मिल गयी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें