CAB में ये छोटी सी गलती पड़ गयी भारी, Uber ने थमाया 1 लाख 6 हजार रुपये का बिल

न्‍यू जर्सी : अमेरिका में एक शख्‍स को कैब में सफर के दौरान एक छोटी से गलती काफी भारी पड़ गयी. वहां की मशहूर कैब उबर ने ग्राहक को 1 लाख 6 हजार रुपये का बिल थमा दिया. दरअसल न्यू जर्सी के रहने वाले केनी बैकमैन ने कहीं जाने के लिए कैब बुक की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 7:46 PM

न्‍यू जर्सी : अमेरिका में एक शख्‍स को कैब में सफर के दौरान एक छोटी से गलती काफी भारी पड़ गयी. वहां की मशहूर कैब उबर ने ग्राहक को 1 लाख 6 हजार रुपये का बिल थमा दिया. दरअसल न्यू जर्सी के रहने वाले केनी बैकमैन ने कहीं जाने के लिए कैब बुक की थी. कैब में सवार होने के बाद केनी का आंख लग गयी.

नींद में केरी को होश नहीं रहा कि वे कितनी दूर आ गये हैं. जब उनकी आंख खुली और उन्‍होंने कैब रुकवाया तबतक उनका बिल 1 लाख 6 हजार रुपये का हो चुका था. उन्‍होंने जब ड्राइवर से इस बारे में बात की तो उन्‍हें पता चला कि वे 500 किलोमीटर का सफर कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि केनी उस समय नशे की हालत में थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 21 साल के केनी ने बीते शुक्रवार अपने दोस्तों के साथ पार्टी की और बाद में नशे की हालत में वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी कैंपस जाने के लिए उबर कैब बुक किया. कैब से सफर करते समय केनी सो गये और 500 किलोमीटर दूर चले गये. बताया गया है कि केनी ने उबर एक्स एल बुक की थी जो सभी उबर कार में महंगी होती है. इसी वजह से उनका बिल दोगुना आया.

कैब कंपनी ने भी इस राइड की पुष्टि की और कहा कि ड्राइवर ने केनी को वहीं उतारा जहां उसने उतारने को बोला. राइड खत्म होने के बाद केनी ने ड्राइवर को फाइव स्टार रेटिंग भी दी. कैब का बिल देने के लिए फंड इकट्ठा करने वाली साइट ‘गो फंड मी’ पर फंडरेजर शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version