11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुश्मन बनेंगे दोस्त? मई में हो सकती है किम और ट्रंप की मुलाकात

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच अब बातचीत के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का आग्रह किया है. खबरों की मानें तो राष्ट्रपति ट्रंप, किम जोंग की बात को मान गये हैं और उम्मीद की जा रही है कि […]

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच अब बातचीत के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का आग्रह किया है. खबरों की मानें तो राष्ट्रपति ट्रंप, किम जोंग की बात को मान गये हैं और उम्मीद की जा रही है कि मई तक वह उत्तर कोरिया के तानाशाह से मिलेंगे.

यह जानकारी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति को निमंत्रण देने के बाद दी है. एसोसियेट प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मई तक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं.

दक्षिण कोरिया के नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर चुंग योंग ने बताया कि उत्तर कोरिया का तानाशाह परमाणु और मिसाइल परीक्षण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.

उत्तर कोरिया का यह कदम अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के लिए स्वागत करने योग्य है, क्योंकि कुछ समय पहले ही उत्तर कोरिया ने अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के लिए डिजाइन किये गये एक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जिससे उसे अमेरिकी भूभाग पर परमाणु हमला करने की क्षमता हासिल हो चुकी है.

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाली यह बातचीत इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि दोनों देशों के बीच अक्सर तनाव देखा जाता है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के आक्रामक परमाणु कार्यक्रम से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव व्याप्त है. यही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच तीखी जुबानी जंग भी देखी जा चुकी है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ युद्ध की धमकियां तक दे चुके हैं.

ट्रंप और किम जोंग के बीच यह मुलाकात इस लिहाज से भी अच्छी खबर है कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच भी अक्सर तनाव का माहौल रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें