23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारजाह से इस्तांबुल जा रहा तुर्की का विमान र्इरान में हुआ क्रैश, प्लेन में सवार सभी 13 यात्रियों की मौत

तेहरान : ईरान में तुर्की का एक निजी विमान क्रैश होने से प्लेन में मौजूद सभी 13 यात्रियों की मौत हो गयी. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से इस्तांबुल जा रहा था. बताया जा रहा है कि भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण […]

तेहरान : ईरान में तुर्की का एक निजी विमान क्रैश होने से प्लेन में मौजूद सभी 13 यात्रियों की मौत हो गयी. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से इस्तांबुल जा रहा था. बताया जा रहा है कि भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने शारजाह इंटरनैशनल एयरपोर्ट से रविवार दोपहर को उड़ान भरी थी, जो ईरान के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इसे भी पढ़ेंः कोस्टा रिका में विमान दुर्घटना, दस अमेरिकी समेत 12 लोगों की मौत

ईरान के टेलीविजन ने देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मुज्तबा खालिदी के हवाले से दी गयी सूचना में बताया है कि बॉम्बार्डियर सीएल604 विमान शहर ए-कोर्ड में विमान एक पहाड़ से टकरा गया और जिसमें आग लग गयी है.

सरकारी संवाद समिति इरना और सरकारी टेलीविजन ने खबर दी थी कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. विमान से शव को बाहर निकाला जा रहा है. आलम यह कि विमान में सवार यात्रियों की पहचान नहीं हो पायी है. अब उनका डीएनए टेस्ट कराया जायेगा.

इससे पहले ईरान के इसी इलाके में एक हफ्ते पहले भी 6 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गयी थी. यह घटना फरवरी महीने की है. विमान उस वक्त ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब वो तेहरान से यसुज जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें