लोकसभा उपचुनावः गोरखपुर, फूलपुर में भाजपा पीछे

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के छोड़ने से खाली हुई गोरखपुर सीट पर 14 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद तक समाजावादी पार्टी 19201 मतों से आगे थी. स्थानीय पत्रकार कुमार हर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 3:13 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के छोड़ने से खाली हुई गोरखपुर सीट पर 14 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद तक समाजावादी पार्टी 19201 मतों से आगे थी.

स्थानीय पत्रकार कुमार हर्ष के मुताबिक ज़िलाधिकारी राजीव रौतेला ने 14 राउंड की गिनती तक के आंकड़े जारी किए हैं.

गोरखपुर में उलटफ़ेर?

कुमार हर्ष के मुतबिक व्हाट्सएप पर शेयर की जा रही कई तरह की सूचनाओं और अफ़वाहों को रोकने के लिए ज़िलाधिकारी राजीव रौतेला ने कहा है कि मीडिया सिर्फ़ अधिकारिक आंकड़े ही साझा करे.

कुमार हर्ष के मुताबिक मतगणना स्थल पर अब किसी तरह का विवाद नहीं है.

दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के छोड़ने से खाली हुई फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली है.

स्थानीय संवाददाता समीरात्मज मिश्र के मुताबिक समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 28 हज़ार से ज़्यादा मतों से आगे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के कौशलेंद्र सिंह पटेल पीछे हैं जबकि तीसरे नंबर पर आज़ाद उम्मीदवार अतीक़ अहमद हैं.

फूलपुर में सपा आगे

फूलपूर में समाजवादी उम्मीदवार की लगातार बढ़ रही बढ़त के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर जश्न मना रहे हैं और ‘बुआ भतीजा ज़िंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है.

दूसरी ओर गोरखुपर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार की ओर से कथित गड़बड़ी के आरोप के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी विधायकों ने हंगामा किया है.

अररिया का सवाल?

बिहार की अररसिया सीट पर राजद सांसद तसलीमुद्दीन की मौत के बाद खाली हुई सीट पर उनके बेटे सरफ़राज़ अहमद राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह के मुताबिक अररिया में छठे राउंड के बाद आरजेडी 12 हज़ार वोटों से आगे हैं.

विधानसभा उपचुनाव

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. जेहानाबाद सीट पर राष्ट्रीय जनता दल आगे चल रही है जबकि भभुआ सीट पर भाजपा आगे है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version