झारखंड:इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी,लड़कियों ने बाजी मारी
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने दिन के 11.30 बजे जैक सभागार में रिजल्ट जारी किया. साइंस में 63.65 प्रतिशत छात्र जबकि कॉमर्स के 75.83 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. दोनों संकायों में […]
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने दिन के 11.30 बजे जैक सभागार में रिजल्ट जारी किया. साइंस में 63.65 प्रतिशत छात्र जबकि कॉमर्स के 75.83 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. दोनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है.
साइंस में पलामू अव्वल रहा जबकि कामर्स में पाकुड़ के छात्रों ने परचम लहराया है. मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक प्रवीण टोप्पो, जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण उपस्थित थे. वर्ष 2014 में इंटर साइंस की परीक्षा में 84,382 व कॉमर्स में 46,757 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
इस वर्ष इंटर का रिजल्ट निर्धारित समय से दस दिन पहले जारी हो रहा है. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इंटर का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी होना था.