भारत दौरे पर आईं हिलेरी क्लिंटन की हड्डी में मामूली फ्रैक्चर, जोधपुर के अस्पताल में हुआ इलाज

जोधपुर : भारत दौरे पर आईं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के दाहिने हाथ की कलाई की हड्डी में मामूली फ्रैक्चर आ गया है. यहां के एक निजी अस्पताल के निदेशक ने आज यह जानकारी दी. गोयल अस्पताल के निदेशक आनंद गोयल ने बताया कि हिलेरी को 14 मार्च को सुबह पांच बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 7:48 AM

जोधपुर : भारत दौरे पर आईं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के दाहिने हाथ की कलाई की हड्डी में मामूली फ्रैक्चर आ गया है. यहां के एक निजी अस्पताल के निदेशक ने आज यह जानकारी दी. गोयल अस्पताल के निदेशक आनंद गोयल ने बताया कि हिलेरी को 14 मार्च को सुबह पांच बजे अस्पताल लाया गया था और चिकित्सकों ने उनके दाएं हाथ का सीटी स्कैन और एक्स- रे किया.

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को उनकी कलाई में मामूली फ्रैक्चर होने का पता चला, जिसके बादउनका इलाज किया गया. जोधपुर के उमेद भवन पैलेस होटल के सूत्रों के मुताबिक12 मार्च को मध्य प्रदेश के मांडू की यात्रा के दौरान उनके हाथ में चोट आई थी.

Next Article

Exit mobile version