मनीला : उत्तरी मनीला से उड़ान भरने के बाद शनिवार को एक छोटा यात्री विमान एक घर के ऊपर गिर गया. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी पांच लोगों के साथ ही घर में मौजूद पांच लोगों की मौत हो गयी. फिलीपींस पुलिस ने यह जानकारी दी.
फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो और पुलिस ने बताया कि पाइपर-23 अपाचे विमान बुलाकान प्रांत में प्लारिदेल शहर के हवाईअड्डे से उड़ान भरा था. अभी तक इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजहों की जानकारी नहीं मिली है. प्लारिदेल पुलिस प्रमुख जुलियो लिजार्दो ने फोन पर बताया कि छह सीटवाले विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं
इसके साथ घर में मौजूद तीन बच्चे, उनकी मां और दादी की मौत हो गयी. जमीन पर मौजूद दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये हैं. उन्होंने कहा, ‘शवों को निकालने के लिए हमें मलबे को हटाना पड़ा.’
उन्होंने कहा कि पहले मरनेवालों की संख्या सात थी. टीवी फुटेज में विमान के मलबों और दुर्घटना के बाद घर की टूटी दीवारों को दिखाया गया है. बचावकर्मी एक लापता व्यक्ति को घर के मलबे में तलाश कर रहे हैं. यह विमान उत्तरी लाओगो सिटी जा रहा था.