मॉस्को : रूस ने शनिवार को घोषणा की कि वह ब्रिटेन के 23 राजनयिकों के निष्कासित करेगा और ब्रिटिश काउंसिल की गतिविधियों पर रोक लगायेगा. रूस ने यह घोषणा रूस के पूर्व एजेंट और उसकी बेटी को जहर देने को लेकर लंदन द्वारा किये गये ‘भड़काऊ’ कार्रवाई पर की है.
विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के राजदूत लाउरी ब्रिस्टो को तलब करने के बाद बयान जारी कर कहा, ‘ब्रिटेन के दूतावास में 23 राजनयिकों को अवांछित व्यक्ति करार दिया गया है और उन्हें एक हफ्ते के अंदर निष्कासित किया जायेगा.’ इसने कहा कि ब्रिटेन के ‘भड़काऊ कार्रवाई’ और ‘चार मार्च को सैलिसबरी की घटना पर आधारहीन आरोपों’ को लेकर यह कदम उठाया गया है. उनका इशारा सर्गेई और यूलिया स्क्रीपल को जहर देने की घटना की तरफ था.
रूस ने कहा कि वह ब्रिटिश काउंसिल की देश भर में गतिविधियों को रोक रहा है. यह सांस्कृतिक संबंधों और शिक्षा का अवसर उपलब्ध करानेवाला ब्रिटेन का अंतरराष्ट्रीय संगठन है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘रूस में ब्रिटिश काउंसिल के अनियमित स्थिति के कारण इसकी गतिविधियों को रोका जा रहा है.’ मंत्रालय ने ब्रिटेन को यह भी चेताया कि ‘अगर आगे रूस के प्रति गैर दोस्ताना कार्रवाई की गयी तो रूसी पक्ष को अधिकार है कि वह जवाबी कदम उठा सकता है.’