रूस का ब्रिटेन को दो टूक-जासूस को जहर देने में संलिप्तता साबित करे या माफी मांगे

माॅस्को : क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन को पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने में रूसी संलिप्तता अवश्य साबित करनी चाहिए या माफी मांगनी चाहिए. राष्ट्रपति कार्यालय प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, देर-सबेर इन बेबुनियाद आरोपों का जवाब देना होगा. या तो उपयुक्त साक्ष्य के साथ इनका समर्थन करना होगा, या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 6:30 PM

माॅस्को : क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन को पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने में रूसी संलिप्तता अवश्य साबित करनी चाहिए या माफी मांगनी चाहिए. राष्ट्रपति कार्यालय प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, देर-सबेर इन बेबुनियाद आरोपों का जवाब देना होगा. या तो उपयुक्त साक्ष्य के साथ इनका समर्थन करना होगा, या इसके लिए माफी मांगनी होगी.

दरअसल, पेस्कोव से यह पूछा गया था कि क्या पश्चिमी देशों के साथ तनाव ने रविवार को हुए रूसी राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन के प्रदर्शन को बेहतर किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा.’ वहीं, पुतिन ने ब्रिटेन और उसके सहयोगी देशों के इन आरोपों को रविवारको बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया कि चार मार्च को स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर ब्रिटेन के सैलिसबरी में हुए रासायनिक हमले के पीछे रूस का हाथ है.

इसके जवाब में ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि माॅस्को का इनकार करना बेतुका होते जा रहा है. ब्रिटेन ने कहा है कि सोवियत द्वारा डिजाइन किये गये सैन्य श्रेणी के नर्व एजेंट नोविचॉक का इस्तेमाल स्क्रिपल के खिलाफ किया गया. पिछले हफ्ते ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका ने एक संयुक्त बयान जारी कर द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से पहली बार रसायनिक हथियारों का आक्रामक इस्तेमाल करने का रूस को जिम्मेदार ठहराया.

Next Article

Exit mobile version