हैंडपंप से निकालते हैं कच्च तेल

प्राकृतिक तेल और गैस के लिए दुनिया भर में तना-तनी होती है. इसे खोजने के लिए कई बड़ी कंपनियां अरबों रुपये खर्च करती हैं. म्यांमार में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है, पर यहां के लोग घरेलू उपायों से प्राकृतिक तेल निकालते हैं. तेल निकालने के लिए ये हैंडपंप जैसी तकनीक का उपयोग करते हैं. किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 11:54 AM

प्राकृतिक तेल और गैस के लिए दुनिया भर में तना-तनी होती है. इसे खोजने के लिए कई बड़ी कंपनियां अरबों रुपये खर्च करती हैं. म्यांमार में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है, पर यहां के लोग घरेलू उपायों से प्राकृतिक तेल निकालते हैं.

तेल निकालने के लिए ये हैंडपंप जैसी तकनीक का उपयोग करते हैं. किसी तेल के कुएं को खोदने के लिए लोग ट्राइपॉड नुमा (तीन टांगवाला) बांस या फिर पेड़ के तने का पोल गाड़ लेते हैं.

ये करीब 40-50 फुट ऊंचे होते हैं. इसमें चरखी के मदद से ड्रिलिंग मशीन लगा कर तेल खींचा जाता है. तेल की सतह तक पहुंचने के लिए मजदूर घंटों इस प्रक्रिया से गुजरते हैं. इस कठिन परिश्रम के बाद एक व्यक्ति दिन भर में 300 बैरल कच्चा तेल इकट्ठा करता है. इसकी कीमत लगभग एक लाख, 80 हजार रुपये होती है, जिसे फिर स्थानीय रिफाइनरी को बेच दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version